यूपी में युवाओं को दिए जाएंगे ब्याजमुक्त लोन, प्रतिभाशाली छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

0
7

लखनऊ: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार का 9वां बजट पेश कर रहे हैं। सुरेश खन्ना ने सदन में यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट रखा है। बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए का है। इसमें 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपए की नई योजनाओं को शामिल किया गया है। सदन में उच्च शिक्षा प्राप्त छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने की योजना का ऐलान किया है। यूपी में प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगी। युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिए जाएंगे। लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी बनाई जाएगी। प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राम चरित मानस की चौपाई के साथ बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि बजट प्रदेश की जनता के जन कल्याण को समर्पित है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने का हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार ने नवाचार को विशेष रूप से बढ़ावा दिया। वित्त मंत्री ने कुंभ को लेकर कहा कि महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। हम सभी जानते हैं कि महाकुम्भ 144 साल में आता है। यह हम सभी के लिए ही नहीं अपितु भारत देश और पूरे विश्व के लिये परम सौभाग्य का विषय है। हम अपने जीवनकाल में आस्था, संस्कृति और मानवता के समागम के इस महापर्व के भागी बन सके। कुंभ का वर्णन ऋग्वेद एवं अथर्ववेद में मिलता है। यह भारत की प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक का परिचायक है।

UP के बजट किसको क्या-क्या मिला देखें
युवा उद्यमी विकास अभियान को 1000 करोड़
टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए 300 करोड़
वस्त्र गारमेन्टिंग पॉलिसी के लिए 150 करोड़
पॉवरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना को 400 करोड़
खादी विपणन विकास योजना को 32 करोड़
माटी कला बोर्ड के संचालन हेतु 11.50 करोड़
रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था
किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़
नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़
जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़
CM लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़
पम्प स्टोरेज जल विद्युत परियोजना के लिए 50 करोड़

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here