मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार व संपर्क अभियान को तेज करने के लिए अंतिम एक सप्ताह में भाजपा ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उपचुनाव का प्रचार शुरू करेंगे। सभी सीटों पर आठ, नौ व 11 नवंबर को मुख्यमंत्री की जनसभाएं रखी गई हैं। योगी एक दिन में तीन सीटों पर जनसभाएं कर चुनाव प्रचार को और धार देंगे। साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की दो-दो जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर प्रवास करने के लिए भी पार्टी ने बोल दिया है। प्रदेश में फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को मतदान होगा। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे में विपक्ष को उलझाने के बाद भाजपा ने उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर सोमवार से प्रभारी मंत्रियों को प्रवास के लिए कहा है। पार्टी ने प्रभारी मंत्रियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों की भी तैनाती सभी सीटों पर कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सभी सीटों पर प्रचार करेंगे। साथ ही फूलपुर में राकेश सचान व दयाशंकर सिंह प्रवास करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं कटेहरी की सीट पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को प्रवास के लिए बोला गया है। इसके अलावा संजय निषाद तथा दयाशंकर मिश्र भी संपर्क व प्रचार अभियान की गति बढ़ाएंगे। कुंदरकी की सीट पर जेपीएस राठौर प्रवास करेंगे। वहीं जसवंत सैनी व गुलाब देवी प्रचार की कमान संभालेंगे। गाजियाबाद की सीट पर मंत्री सुनील शर्मा प्रवास करेंगे। साथ में ब्रजेश सिंह व कपिल देव अग्रवाल प्रचार की गति बढ़ाएंगे। खैर विधानसभा सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी प्रवास करेंगे। करहल की सीट पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह प्रवास करेंगे, योगेन्द्र उपाध्याय व अजीत पाल इस सीट पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ संपर्क अभियान को तेज करेंगे। सीसामऊ में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल को प्रवास के लिए बोला गया है। इस सीट मुस्लिम मतदाताओं के साथ संपर्क करने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। वहीं मझवां में मंत्री अनिल राजभर प्रवास करेंगे। आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल तथा रामकेश निषाद प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे। इसी प्रकार मीरापुर में मंत्री अनिल कुमार प्रवास करेंगे। सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक व कपिल देव अग्रवाल इस सीट पर प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की जनसभाओं का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। साथ ही सभी प्रभारी मंत्रियों को प्रवास के लिए बोला गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें