उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट बनाने की घोषणा के बाद कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे। सोमवार देर रात इस पर विराम लग गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 16 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, योगी सरकार ने गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद इन तीनों जिलों के पुलिस कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे। यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 16 आइपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए। गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को लेकर चल रही कयासबाजी का दौर समाप्त हो गया। इस ट्रांसफर के अन्तर्गत तीन जिलों में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें