मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल पर एक बार फिर से पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। मीडिया की माने तो साल के पहले दिन सोमवार को सात सीनियर आईपीएल अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इसके तहत कई दिग्गजों को साइडलाइन किया गया है। इनमें कानपुर के विवादित सीपी आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए सात अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें एक नाम कानपुर के विवादित सीपी रहे आर के स्वर्णकार का भी हैं, जो पिछले दिनों काफी विवादों में रहे थे, उन पर भ्रष्टाचार और जनता के साथ बदसलूकी करने के आरोप थे। आर के स्वर्णकार की जगह अब गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि स्वर्णकार को एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाया गया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मेरठ जोन के विवादित एडीजी राजीव सभरवाल को हटाकर लाइन हाज़िर कर दिया गया है। उन्हें मुरादाबाद पीटीसी भेजा गया है। सभरवाल काफी विवादों में रहे थे, उनका मानना था कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता है। उनकी जगह 1994 बेच के आईपीएस ध्रुवकांत ठाकुर की लंबे समय बाद वापसी हुई है। उन्हें मेरठ ज़ोन की ज़िम्मेदारी दी गई है। ठाकुर अब मेरठ एडीजी जोन संभालेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनके अलावा लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी केएस प्रताप कुमार अब एडीजी गोरखपुर बनाया गया है। अशोक कुमार सिंह, पुलिस भर्ती बोर्ड के मुखिया बन गए हैं। सुजीत पांडेय एडीजी एपीटीसी से एडीजी लखनऊ पीएसी की ज़िम्मेदारी दी गई है। सुजीत पांडेय अब लखनऊ एडीजी पीएसी बन गए हैं। इन सभी को तत्काल समय प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



