लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने संपत्ति की रजिस्ट्री को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क को माफ कर दिया है। खून के रिश्तों में अगर प्रॉपर्टी ट्रांसफर होती है, तो अब स्टांप रजिस्ट्री नहीं देनी पड़ेगी। अब केवल 6 हजार रुपए के खर्च पर लाखों-करोड़ों की प्रॉपर्टी को ट्रांसफर किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि, इससे पहले 7 प्रतिशत तक स्टांप ड्यूटी देनी पड़ती थी। योगी सरकार के इस फैसले के बाद केवल 6 हजार रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री हो जाएगी। इसके अलावा मात्र 1 हजार रुपये की प्रक्रिया फीस देनी होगी। छूट का लाभ स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने की तिथि से दिया जाएगा।