उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बहराइच और सीतापुर सहित कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे लोग भी घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए। लोगों के अनुसार झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कूलर, फ्रिज, पंखे समेत कई सामान देर तक हिलते रहे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के जोरदार झटके से देर रात धरती हिली। लखनऊ सहित आसपास के कई जिलों में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यह झटका इतना तेज था कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया, जिसके बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकलते दिखे। रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। मीडिया की माने तो, भूकंप के तेज झटके में अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।