प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटा दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब वह वाई श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे। राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुरी उपचुनाव के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल की सुरक्षा घटा दी गई है। यूपी पुलिस के अनुसार, अब शिवपाल यादव की सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी में कर दी गई है। शासन की तरह से जारी आदेश के अनुसार, शिवपाल यादव की सुरक्षा का आकलन करने के बाद उनकी सिक्योरिटी घटाने का फैसला किया गया है। आदेश के अनुसार, शिवपाल यादव को वाई श्रेणी के मानकों के अनुसार सुरक्षा दी जाएगी। मीडिया के अनुसार, विदित हो कि, वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें से दो पीएसओ भी शामिल होते हैं। इस श्रेणी में कोई कमांडो तैनात नहीं रहता है। समाजवादी पार्टी की सरकार में शिवपाल यादव कद्दावर मंत्री थे। प्रदेश में जब भी सपा की सरकार रही है वह मंत्री बनाए गए। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें