उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि, उत्तर प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहा है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी इस बात का प्रमाण है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 75 गुरुजनों को ‘राज्य अध्यापक पुरस्कार’ देने के साथ ही 08 प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया है। वहीं, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 05 पोर्टल्स की लॉन्चिंग व 39 हाई स्कूलों और 14 इंटर कॉलेजों का शिलान्यास भी हुआ है।
सीएम योगी ने कहा कि, आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं एवं ‘समर्थ कार्यक्रम’ के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को DBT के माध्यम से Stipend व Escort Allowance का हस्तांतरण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए जो अभियान देश और प्रदेश में प्रारंभ हुए हैं, वे भारत को उसकी पुरातन पहचान दिलाकर, शिक्षा के क्षेत्र में भारत को जगद्गुरु के रूप में स्थापित करेंगे, इसमें किंचित मात्र भी संदेह किसी को नहीं होना चाहिए।
News & Image Source : (Twitter) @myogiadityanath