उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप का शुभारंभ किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया और कहा कि आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चल रहे हैं। आप सबको सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट मैच के शानदार आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा क सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिले यही हमारी प्राथमिकता है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, राजनीति के पिच पर अक्सर विरोधियों को मात देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ अब खेल के मैदान में भी करिश्मा दिखाने लगे हैं। मुख्यमंत्री क्रिकेट के मैदान पर गजब की बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया की माने तो, इस दौरान उन्हें शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए देखा गया। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रय में सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। यहां क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान मैदान पर सीएम योगी बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें