यूपी : 1100 से ज्यादा गांव बाढ़ से हुए प्रभावित

0
211

अत्यधिक बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश के करीबन 18 जिलों के लगभग 1,111 गांव बाढ़ की चपेट में हैं एवं हजारों हेक्टेयर फसल प्रभावित भी हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में इस समय 18 जिलों के 1,111 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और उनमें से करीबन 116 का संपर्क बाकी क्षेत्रों से पूरी तरह टूट गया है। बाढ़ से लगभग 2,45,585 लोग प्रभावित होने की भी खबर है।

मीडिया की माने तो, प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में करीब 344 शरणालय बनाए गए हैं, जहां लगभग 13,496 लोगों को रखा गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की कुल 26 टीम तैनात की गई हैं। प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here