रंगपंचमी पर पूरे प्रदेश में लोगों ने जमकर रंग खेला। राजधानी भोपाल में टैंकरों से लोगों ने रंग उड़ाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर में निकाली जाने वाली “गेर” में शामिल हुए। यहीं से उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, ‘रंगपंचमी पर इंदौर में गेर निकालने की परम्परा 75 वर्ष पुरानी है। इसमें शामिल होकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।’
मीडिया की माने तो, इधर रंगपंचमी के अवसर पर ओल्ड भोपाल में लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। यहां रंगों से भरे पानी के टैंकर बुलाए गए थे। कई लोग रंगपंचमी पर रंग खेलने पुराने भोपाल में एकत्रित हुए। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भोपाल में रंगपंचमी के अवसर पर लोगों से मिले। उज्जैन में भी धूम – धाम से रंगपंचमी मनाई गई। भस्मारती से पहले बाबा महाकाल को केसर युक्त दूध अर्पित किया गया।
रंग पंचमी के शुभ अवसर पर आज इंदौर के ऐतिहासिक और गौरवशाली "गेर" में सहभागिता की। उल्लास, उत्साह और ऊर्जा से भरा यह उत्सव समस्त प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में खुशियों के नये रंग बिखेरे; सबके जीवन में असीम आनंद हो, यही शुभेच्छा है। मेरी अपनी ओर से समस्त प्रदेशवासियों को रंगपंचमी… pic.twitter.com/5C0CHQAHaQ
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 30, 2024
इंदौर की गेर में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत मंत्री कैलाश विजवर्गीय भी शामिल हुए। मॉरल क्लब से प्रारम्भ हुई गेर, रसिया गेर होती हुई संगम कॉर्नर पर समाप्त हुई। यहां सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार गेर में एक एम्बुलेंस फंस गई थी लेकिन लोगों ने समझदारी दिखाते हुए तत्काल रास्ता साफ़ कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें