रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल नई दिल्‍ली में डिफकनेक्‍ट के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे

0
237

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल नई दिल्‍ली में डिफकनेक्‍ट का उद्घाटन करेंगे। इसे रक्षा उत्‍कृष्‍टता नवाचार-रक्षा नवाचार संगठन आईडेक्‍स-डीआईओ आयोजित कर रहा है। इस सिलसिले में यह दूसरा आयोजन है। इसमें रक्षा क्षेत्र के देश के अग्रणी उद्योगों के नवप्रवर्तक और निवेशक बडी संख्‍या में भाग लेंगे। इस दौरान उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ सत्र होंगे। विभिन्‍न घोषणाएं की जाएंगीं और आईडेक्‍स-डीआईओ  समर्थित स्‍टार्टअप की प्रदर्शनी होंगी। डिफकनेक्‍ट, आईडेक्‍स-डीआईओ से जुडे नवप्रवर्तकों के लिए अनूठा अवसर होगा। इससे उन्‍हें उद्योग जगत की हस्तियों के समक्ष अपनी क्षमताएं, उत्‍पाद और अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी दिखाने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन से स्‍टार्टअप को निवेश जुटाने का अवसर भी मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2018 में आईडेक्‍स की शुरुआत की थी। यह रक्षा और एरोस्‍पेस क्षेत्र में संबंधित पक्षों के लिए एकीकृत मंच उपलब्‍ध कराता है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here