लखनऊ में वोटिंग जारी है। सूत्रों की माने तो, सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई थीं। हर उम्र के लोग उन कतारों में लगे नजर आए। बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए स्कॉलर्स होम स्कूल में वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना वोट डालें। एनडीए 400 सीटें लेकर आएगा।
जानकारी के मुताबिक, मतदान के लिए अपने आवास से निकलते हुए राजनाथ सिंह ने अपने समर्थकों को मतदान करने की अपील की। लखनऊ के मतदाताओं से राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए शत प्रतिशत मतदान कीजिए। कोई मतदाता मतदान करने से छूटना नहीं चाहिए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डा.दिनेश शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी मौजूद रहें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें