मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल से रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। वे मॉस्को में रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव के साथ भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान सैन्य मुद्दों और सैन्य प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा होगी।
दोनों मंत्री भारत तथा रूस की सेनाओं और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा करेंगे। वे दोनों देशों के हित में समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
श्री सिंह सोमवार को कैलिनिनग्राद में भारतीय नौसेना के नवीनतम बहुउद्देशीय स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट ‘आईएनएस तुशील’ को कमीशन करेंगे। इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे।
भारतीय रक्षा मंत्री द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए सोवियत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मास्को स्थित स्मारक ‘द टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे वहां भारतीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in