मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में नियंत्रक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। रक्षा लेखा विभाग ने तीन दिन के इस सम्मेलन का आयोजन किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सम्मेलन के दौरान आठ कार्य सत्र होंगे, जिनमें बजट और लेखा सुधार, आंतरिक लेखा संरचना, सहयोगपूर्ण शोध, मूल्य निर्धारण में नवाचार और क्षमता निर्माण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्द्धी रक्षा उद्योग के लिये रणनीतिक सहयोग के साथ वित्तीय विवेक का संतुलन रखने में एकीकृत वित्तीय सलाहकारों की बढ़ती भूमिका पर भी विचार होगा। रक्षा लेखा विभाग, लोकसेवा, शिक्षाजगत, तथा रक्षा और वित्तीय क्षेत्र के हितधारक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस वर्ष के लिये सम्मेलन की थीम है -रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र के माध्यम से वित्तीय परामर्श, भुगतान, लेखापरीक्षा और लेखांकन में बदलाव। प्रमुख रक्षाध्यक्ष अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, रक्षा सेवाओं के वित्तीय सलाहकार एस.जी. दस्तिदार तथा रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा भी आज उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें