रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान के जोधपुर में देश में बने हलके लड़ाकू हेलिकॉप्टर-एलसीएच भारतीय वायुसेना को सौपेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री ने ट्विटर पर कहा कि ये हेलिकॉप्टर भारतीय सेना में शामिल किए जाने से उसकी युद्धक क्षमता में भारी इजाफा होगा। हलका लड़ाकू हेलिकॉप्टर भारत में निर्मित समर्पित युद्धक हेलिकॉप्टर है। मीडिया की माने तो, इसका विनिर्माण हिन्दुस्तान वैमानिकी लिमिटेड-एचएएल में किया गया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, एचएएल के अनुसार हलका लड़ाकू हेलिकॉप्टर दुनिया में एक मात्र लड़ाकू हेलिकॉप्टर है जो पांच हजार मीटर या सोलह हजार चार सौ फुट की ऊंचाई पर उडान भर सकता है। इसमें पर्याप्त मात्र में हथियार और ईंधन ले जाने की क्षमता है और यह भारतीय सशस्त्र सेनाओं की विशेष जरूरतें पूरी कर सकता है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना को आज ‘लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर‘ (LCH) मिलने जा रहा है। देश में विकसित यह हेलिकॉप्टर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में एयरफोर्स में शामिल होगा। इस हेलिकॉप्टर को जोधपुर स्थित वायुसेना के ठिकाने पर आयोजित एक इवेंट में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी की उपस्थिति में शामिल किया जाएगा। मीडिया की माने तो, इस हेलिकॉप्टर के बेड़े में शामिल होने के बाद वायुसेना की ताकत में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।
Image Source : (Twitter) @rajnathsingh