केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज रक्षामंत्री देहरादून में जवानों के साथ ‘बड़ा खाना’ करेंगे। कल दशहरे के अवसर पर वे चमोली में ‘शास्त्र पूजा’ करेंगे और औली तथा माना में सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे।
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews