मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन तथा भारी वजन वाले टारपीडो की खरीद के लिए चार हजार छह सौ 66 करोड़ रुपये के अनुबंध पर मंगलवार को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। चार लाख से अधिक क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन की खरीद के लिए भारत फोर्ज लिमिटेड और पीएलआर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ दो हजार 770 करोड़ रुपये का अनुबंध किया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस खरीद से भारतीय सेना और नौसेना विश्व स्तरीय मारक क्षमता प्रणाली से लैस होगी तथा आत्मनिर्भर भारत लक्ष्य के अन्तर्गत पुरानी प्रणालियों को आधुनिक स्वदेशी तकनीकों से बदला जाएगा। दूसरा अनुबंध के तहत भारी वजन वाले 48 टारपीडो के साथ कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों पी-75 से जुड़े उपकरण की खरीद के लिए इटली की डब्ल्यू.ए.एस.एस. सबमरीन सिस्टम्स एस.आर.एल के साथ एक हजार आठ सौ 96 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गये हैं। इन टारपीडो की खरीद से छह कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों की युद्धक क्षमता बढ़ेगी। ये साजो-सामान अप्रैल 2028 से मिलने शुरू हो जाएंगे और यह प्रक्रिया 2030 की शुरुआत तक पूरी होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



