मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की नासिक उत्पादन इकाई में बने पहले तेजस एलसीए एमके 1ए लडा़कू जेट विमान का आज अनावरण किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने एचटीटी-40 प्रशिक्षु विमान बनाने वाली इकाई का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने नासिक डिवीजन में निर्मित सुखोई-30, एलसीए और एचटीटी-40 विमानों की सराहना की और कहा कि इनकी उड़ान रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की उड़ान है।
बेंगलुरू की दो मौजूदा इकाइयों में तेजस लड़ाकू जेट विमानों का निर्माण पहले से ही चल रहा है और वहां हर वर्ष 16 जेट बनाए जा रहे हैं। नासिक में तीसरी इकाई है जिसे डेढ़ सौ करोड़ रूपये की लागत से शुरू किया गया था और यह हर साल आठ जेट तैयार करेगी। इस तरह हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में हर वर्ष 24 विमान तैयार करने की क्षमता हो जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



