रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कार विस्फोट के दोषियों को नहीं बख्शने का दिया आश्वासन

0
26

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि दिल्ली कार विस्फोट के ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। आज नई दिल्ली में दिल्ली रक्षा संवाद को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बताया कि प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। श्री सिंह ने दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्‍ली रक्षा संवाद, रक्षा और सुरक्षा की विभिन्‍न चुनौतियों पर गहन चर्चा के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में उभरा है। उन्‍होंने कहा कि इस संवाद में समकालीन रूझानों को समझने और तेजी से बदल रहे वैश्‍विक माहौल का आंकलन करने के लिए नई परिपेक्ष्‍य सामने आते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत को तकनीक अपनाने से नेतृत्‍व क्षमता हासिल करने की तरफ बढना चाहिए ताकि भविष्‍य के नवाचार के लिए गति निर्धारित हो। उन्‍होंने कहा कि भारत की ताकत प्रतिभा, विचारों और साझेदारियों के तंत्र मे है जिसमें युवा कार्यशील बल और जोखिम उठाने वाली स्‍टार्ट-अप संस्‍कृति शामिल है।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश को केवल नई प्रौद्योगिकियां हासिल करने की जरूरत नही है बल्कि ऐसी स्थितियां बनाने की है जहां प्रौद्योगिकी पनप सके। उन्‍होंने कहा कि नए विश्‍वास और स्‍पष्‍ट दिशा के साथ देश के रक्षा औद्योगिक आधार का विस्‍तार हो रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संस्‍थान, भारतीय सशस्‍त्र बलों, उद्योग तथा शिक्षा क्षेत्रों के बीच तालमेल सुदृढ हो रहा है और अनुसंधान, परीक्षण, प्रतिक्रियाओं और नवाचार का चक्र तैयार हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि आइडेक्‍स और प्रौद्योगिकी विकास जैसी पहल नवोन्‍मेषकों की नई पीढी को सहायता दे रही हैं जो राष्‍ट्रीय रक्षा को केवल रोजगार के क्षेत्र के रूप में नहीं बल्कि राष्‍ट्रीय सेवा मिशन के रूप में देखते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here