आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचेंगे। वे मालदीव के रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बातचीत में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों के पूरे परिदृश्य की समीक्षा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस क्षेत्र के मित्र देशों और साझेदारों के क्षमता निर्माण की प्रतिबद्धता के तहत भारत की ओर से मालदीव को तेज गति का एक गश्ती पोत और एक छोटा जलपोत सौंपेंगे।
दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध और मजबूत करने में यह यात्रा महत्वपूर्ण साबित होगी। भारत और मालदीव समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, कट्टरवाद, पाइरेसी, तस्करी, संगठित अपराध और प्राकृतिक आपदा सहित साझा चुनौतियों के समाधान के लिए मिल कर काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र के सभी देशों की सुरक्षा और विकास के लिए भारत के दृष्टिकोण और पड़ोसी प्रथम की नीति तथा मालदीव की भारत प्रथम नीति से हिंद महासागर क्षेत्र में क्षमताओं का साझा विकास सुनिश्चित हो सकेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मालदीव में जारी परियोजना के स्थलों का दौरा करेंगे और भारतीाय समुदाय से भी मिलेंगे।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें