भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को साधने के लिए बुधवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद आएंगे। वह घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित सभा में मतदाताओं को संबोधित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में रामलीला मैदान घंटाघर में एक सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आदि मौजूद रहेंगे। सभा के बाद अतुल गर्ग नामांकन करने कलक्ट्रेट जाएंगे। गौतम बुद्ध नगर में डॉक्टर महेश शर्मा भी आज नामांकन करने सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक उनके साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, साल-2012 में भाजपा ने अतुल गर्ग को गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन वे बसपा के सुरेश बंसल से हार गए थे। हार के बावजूद भाजपा ने अतुल पर भरोसा जताया और 2017 में फिर से टिकट दिया। वह 2017 और 2022 के
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें