ताशकंद : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री जनरल कुर्बानोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने द्विपक्षीय बैठक की है। इन संदर्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चर्चा के दौरान हमने भारत-उज्बेकिस्तान रक्षा संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा सहयोग ठोस नींव पर आधारित है साथ ही आने वाले दशकों में यह और बढ़ेगा। ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के ताशकंद कल पहुंचे थे और उन्होंने उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)