रचना और अश्विनी बनीं विश्व चैंपियन, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने जीता स्वर्ण पदक

0
80
रचना और अश्विनी बनीं विश्व चैंपियन, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने जीता स्वर्ण पदक

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में गुरुवार को भारतीय पहलवान रचना (43 किग्रा) और अश्विनी विश्नोई (65 किग्रा) ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि मोनी 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक से चूक गई। यह प्रतियोगिता में भारत का तीसरा स्वर्ण पदक है। मंगलवार को मेंस वर्ग में हरदीप (110 किग्रा) ने ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक जीता था। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय पहलवान बने थे। रचना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चीन की शिन हुआंग को 3-0 से हराया। वहीं, अश्विनी ने उज्बेकिस्तान की मुखय्यो राखिमजोनोवा को भी 3-0 से पछाड़ा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोनी को कजाकिस्तान की मदखिया उस्मानोवा के विरुद्ध कड़े मुकाबले में 5-6 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा भारत की कोमल वर्मा ने 49 किग्रा वर्ग में देश को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने कांस्य पदक के प्ले-आफ में एनहेलिना बुर्किना को 8-3 से हराया। चैंपियनशिप में भारत के कम से कम दो और पदक पक्के हो गए हैं, जिसमें यशिता (61 किग्रा) और काजल (73 किग्रा) खिताबी मुकाबले में उतरेंगी, जबकि मनीषा 69 किग्रा में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी। गुरुवार को सभी भारतीय पहलवान पोडियम तक नहीं पहुंच पाए। इनमें प्रीति यादव (40 किग्रा) और कशिश गुर्जर (46 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मेंहारकर बाहर हो गईं। प्रीति को मैसी अन्ना क्लेयर इलियट, जबकि कशिश को जैकलिन रोज बुजाकिस ने हराया। सारिक 53 किग्रा भार वर्ग में जापान की रियोन ओगावा से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गईं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here