मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन मुंबई के पहली पारी के 374 रनों के जवाब में पहली पारी 536 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके तहत मध्यप्रदेश को पहली पारी में मुंबई पर 162 रनों की बढ़त मिली। मध्यप्रदेश की ओर से तीन बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ा। जवाब में मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए है। हलाकि मुंबई अभी भी मध्यप्रदेश की पहली पारी की बनायीं हुई बढ़त को समाप्त करने से 49 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष है। मैच का अंतिम दिन रोमांचक होने की उम्मीद है।
Image Source : Twitter @BCCIdomestic