मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान को लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आज कहा कि नारी शक्ति का ‘अपमान’ ही अब कांग्रेस की ‘पहचान’ है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के बयान ने दिखा दिया है कि पार्टी में असभ्य, घृणित, स्त्रीद्वेषी और लिंगवादी लोग हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पूनावाला ने कहा कि सुरजेवाला हमेशा ऐसे बयान देते हैं। उन्होंने पहले भी ‘जनता’ को ‘राक्षस’ कहा था, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा नेता ने कहा कि सुरजेवाला हमेशा से ‘महिला विरोधी’ रहे हैं और इस चुनाव में जिस तरह की मानसिकता दिखाई गई है, नारी शक्ति उन्हें जरूर सजा देगी।
जानकारी के लिए बता दे, उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बृहस्तपतिवार को अपना नामांकन भरा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उनके साथ मौजूद रहे। हेमा मालिनी तीसरी बार भाजपा से प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें