रतलाम पहुंचे मुख्यमंत्री के काफिले के 19 वाहन जवाब दे गए, जहां से डीजल भराया, वह पेट्रोल पंप सील किया गया

0
64

रतलाम: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर मिलावटी डीजल-पेट्रोल की शिकायतें अक्सर आती हैं. कभी-कभी पेट्रोल पंपों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है लेकिन मिलीभगत से मिलावट बेखौफ जारी है. इसका ताजा उदाहरण रतलाम में मिला. रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम से एक दिन पहले वाहनों का काफिला भोपाल से इंदौर पहुंचा. वाहनों में डीजल भरवाया और जैसे ही काफिले ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो सारे वाहन हिचकोले खाकर बंद हो गए. इसके बाद वाहनों को धक्का देकर साइड में किया गया.

भोपाल से रतलाम पहुंचे काफिले के वाहन

गौरतलब है कि रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव शुक्रवार को रतलाम में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. महोन यादव आ रहे हैं. इसी दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने गुरुवार को करीब 19 वाहन भोपाल से इंदौर पहुंचे. मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व कारकेड का रिहर्सल किया जाता है, जिसमें इन वाहनों के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाता है.

पेट्रोल पंप पर ही बंद हो गए वाहन, धक्के लगाए

डीजल भरवाने के लिए डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन पहुंचे. आशंका है कि यहां सभी वाहनों में पानी मिला डीजल भर दिया गया. इसके बाद जैसे ही काफिला आगे बढ़ा तो सारे वाहन जवाब दे गए. कुछ गाड़ियां पेट्रोल पंप पर ही स्टार्ट नहीं हुईं. वाहनों में सवार सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधकारियों ने बंद पड़ी गाड़ियों को धक्का देकर हटाया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

गाड़ियां बंद होने से मच गई अफरा-तफरी

गाड़ियां बंद होने से अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे गाड़ियों को धक्का देकर सड़क के किनारे खड़ा किया गया। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सहित कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ियों के डीजल टैंक खुलवाकर चेक किए। जांच में पता चला कि 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर तो पानी ही था। सभी कारों में यही हाल था।

ट्रक भी हो गया था बंद

इसी पेट्रोल पंप से एक ट्रक ने भी लगभग 200 लीटर डीजल भरवाया था। वह ट्रक भी कुछ दूर जाकर बंद हो गया। अधिकारियों ने तुरंत भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को बुलाया। एरिया मैनेजर ने बताया कि बारिश की वजह से टैंक में पानी रिसने की संभावना है।

रात एक बजे तक डंटे रहे अधिकारी

रात करीब एक बजे तक अधिकारी पेट्रोल पंप पर ही डटे रहे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तुरंत पेट्रोल पंप को सील कर दिया। मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं। ताकि वे कार्यक्रम में शामिल हो सकें।

गौरतलब है कि इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के साथ कई बड़े अधिकारी और नेता भी शामिल होने वाले थे। जिला प्रशासन गुरुवार से ही कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ था। पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले का ट्रायल भी किया था। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि वे इस घटना की रिपोर्ट सीनियर अफसरों को सौंपेंगे।

भोपाल से रतलाम पहुंचा मुख्यमंत्री के वाहनों का काफिला

इसके बाद आनन-फानन में सीएम के काफिले के लिए इंदौर से गाड़ियों का दूसरा रैक भेजा गया. इस मामले में एसडीएम अनिल भाना ने बताया “वाहनों में खराब ईंधन भरने की वजह से ऐसा हुआ. पेट्रोल पंप को सील कर मामले की जांच की जा रही है.” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को रतलाम के पोलो ग्राउंड में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इम्पलॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 में शिकरत करेंगे.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here