रतलाम: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यदि आप रतलाम रेल मंडल से होकर जम्मू और कटरा जाने वाले हैं या इसका प्लान कर रहे हैं तो पहले आप अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें. क्योंकि इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इससे कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. इसलिए घर से निकलने के पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जान लें. बता दें कि उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश की वजह से जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर रेल खंड में ट्रैफिक सस्पेंड है. जिसके कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जिसमें 7 ट्रेनों को निरस्त रखा गया है. वहीं, 2 यात्री गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
दिनांक 4 एवं 5 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
दिनांक 2, 3 एवं 5 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा बान्द्रा टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
दिनांक 4 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12474 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा गांधीधाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
दिनांक 2 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
दिनांक 3 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
दिनांक 8, 15, 22 एवं 29 सितम्बर को गाड़ी संख्या 22941 इंदौर शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
दिनांक 3, 10, 17 एवं 24 सितम्बर को गाड़ी संख्या 22942 शहीद कैप्टन तुषार महाजन इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें भी होगी प्रभावित
दिनांक 02 से 19 सितम्बर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, अंबाला रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और अंबाला से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा तक निरस्त रहेगी.
दिनांक 03 से 20 सितम्बर, 2025 तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, अंबाला रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी यानी श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन से अंबाला तक निरस्त रहेगी.
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि “जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर रेलखंड में ट्रैफिक सस्पेंड होने के कारण इन ट्रेनों को निरस्त या प्रभावित किया गया है.” इन ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री अधिकृत वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala