मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रतलाम में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम की प्रगति की दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है। योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक हितग्राही को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जायेगा । पेश है एक रिपोर्ट:
रतलाम में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम की प्रगति की दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई गांवों और शहरी इलाकों में शिविर लगाकर बुजुर्गों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक शहरी आशा कार्यकर्ता एएनएम आदि से संपर्क कर आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in