रतलाम रेल मंडल में मालगाड़ी के 16 डिब्बे हुए बेपटरी, दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित

0
213

गुजरात के दाहोद में मंगलमऊड़ी के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के करीब 16 डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए जिससे मुंबई-दिल्ली रेलवे लाइन बंद हो गई है। इसके ठीक होने तक के लिए इस रूट पर ट्रेनों को आवागमन प्रभावित रहेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में ट्रेन के ऊपर जा रहीं केबलों को भी भारी नुकसान हुआ है। रतलाम से लेकर मुंबई का दोनों दिशा में रेल यातायात ठप हो गया है, जो सोमवार लगभग शाम तक ठप रहने की संभावना है।

रतलाम रेल मंडल में देर रात दिल्ली-मुंबई रूट पर एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इस घटना के बाद ट्रेनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई रूट पर हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। घटना गुजरात राज्य के दाहोद के समीप मंगलमऊड़ी और लिमखेड़ा स्टेशन के बीच में हुई है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम से राहत दल मौके पर पहुंच गया। इनके साथ रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here