रवींद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट में रचा इतिहास, सालों बाद टूटा ये बड़ा रिकॉर्ड

0
203

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला बुधवार से शुरू हो चुका है। पहले दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया 2-0 की बढ़त ले चुकी है। लेकिन इंदौर में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में कहानी थोड़ी बदल गई है। टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सिर्फ 109 रनों पर ऑलआउट भी हो गई। लेकिन रवींद्र जडेजा ने भी आते ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को आउट कर भारत की वापसी करा दी। इस विकेट के साथ ही जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।मीडिया की माने तो, जडेजा ने हेड के विकेट के साथ ही एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए हैं। जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ कपिल देव ने किया था। जडेजा के करियर की बात करें तो उन्होंने 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 2623, 2447 और 457 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 261, 189 और 51 विकेट लेने का कारनामा अलग-अलग फॉर्मेट में किया है। वहीं कपिल देव के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 131 टेस्ट मैच में 5248 रन और 434 विकेट झटके हैं। वहीं उन्होंने 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं। कपिल देव को भारत का ही नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की दूसरा ओवर रवींद्र जडेजा फेंकने आए। इस दौरन उनके सामने कंगारू बैटर ट्रेविस हेड थे. हेड ने जडेजा के ओवर की चौथी गेंद को खेलना चाहा। इस दौरान उन्होंने गेंद की लाइन मिस की. जिसकी वजह से गेंद उनके पैड पर लगी। जडेजा ने अपील की और अंपायर ने ट्रेविस हेड को आउट दे दिया. इस तरह रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 500वां विकेट पूरा किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here