बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अनंत सिंह को सदन की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। यह निलंबन पिछले महीने की 21 तारीख से प्रभावी होगा। पटना की एक अदालत द्वारा हथियार अधिनियम के तहत अनंत सिंह को दस साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है। अगस्त 2019 में उनके आवास पर छापेमारी के दौरान एक ए.के.47 राइफल और अन्य हथियार मिले थे। अनंत सिंह के निलम्बन के बाद विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की संख्या घटकर 79 हो गई है।
courtesy newsonair