देश की प्रतिष्ठित ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस का नाम आता है। इसे रेलवे की सबसे भरोसेमंद ट्रेन भी माना जाता है, लेकिन इस ट्रेन के कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने फिर से रेलवे को सवालों के घेरे में ला दिया है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद कोई भी ट्रेन में खाना खाने में कई बार सोचेगा। दरअसल, कैटरिंग वालों की तरफ से बच्ची को ऑमलेट में कॉकरोच दे दिया गया। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में परिजनों ने ढाई साल की बच्ची के लिए ऑमलेट मंगवाया था। बच्चे ने जैसे ही ऑमलेट खाना शुरू किया तो उस ऑमलेट में एक कॉकरोच निकल आया। जिसकी फोटो लेकर परिवार वालों ने इसे रेल मंत्रालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए ट्वीट किया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक ढाई साल की बच्ची के लिए उसके परिजनों ने एक आमलेट मंगवाया था। उस आमलेट में एक कॉकरोच निकला। जिसकी फोटो लेकर परिजनों ने उसे रेलवे मंत्रालय सहित प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। जिस पर रेलवे सेवा ने यात्री से उसका पीएनआर नंबर और उसका मोबाइल नंबर सीधे मैसेज करने को कहा और यह भी लिखा कि असुविधा के लिए खेद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें