लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका दिया है। मीडिया की माने तो, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर से NDA में शामिल हो गई है। ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की।रविवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके एलान किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के NDA में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी से पहली प्रतिक्रिया आई है। योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने ट्वीट कर ओपी राजभर का NDA में स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में बीजेपी को 80 सीटों पर जीत मिलेगी। दयाशंकर ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में ओपी राजभर का हार्दिक स्वागत करता हूं। राजभर के आने से एनडीए को उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से पूर्वांचल में मज़बूती मिलेगी और PM मोदी , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, CM योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में NDA को प्रदेश के सभी 80 सीटों पर विजय मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें