राजस्थान के अजमेर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों में आपस में झड़प हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के समर्थक एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, जिससे दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब मौके पर समर्थकों को समझाने का प्रयास किया तो वह नहीं माने और पुलिस के सामने ही आपस में लड़ते रहे। फिलहाल पुलिस ने कई को हिरासत में लिया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अजमेर में कांग्रेस की बैठक के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के समर्थकों और पदाधिकारियों के बीच विवाद इतना बढ़ा की बात लात घूंसों तक जा पहुंची। इमसें कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। यह विवाद तब हुआ जब प्रदेश की सह प्रभारी अमृता धवन अजमेर दौरे पर पहुंच रही थीं। इस कार्यक्रम में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद थे। उनके सामने ही पायलट के समर्थकों ने कार्यक्रम का विरोध किया और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
Image Source : TV9
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें