मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बनास नदी से लालसोट की ओर बजरी लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को अचानक नींद आ गई। जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली टोंड गांव के पास सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई और नीम का पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया। सूचना के बाद पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद्र व मलारना डूंगर थाने के एएसआई प्रहलाद मीना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से टूटे हुए नीम के पेड़ को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
मीडिया की माने तो, मलारना चौड़ चौकी प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि 24 वर्षीय ट्रैक्टर चालक निवासी धनबास जिला दौसा अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में बनास नदी से बजरी लेकर लालसोट की ओर जा रहा था। टोंड गांव के पास अचानक ट्रैक्टर चालक को झपकी आ गई। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक के शव को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें