राजस्थान: अलवर में एक्सिस बैंक में डकैती, लाखों रुपये और सोना लूटने की खबर

0
202

राजस्थान के अलवर जिले में बदमाश एक्सिस बैंक में डकैती डालकर लाखों रुपये और सोना लूटकर फरार हो गये। बदमाशों द्वारा हथियारों की नोक पर करीबन 70 से 80 लाख रुपये से अधिक नकदी और सोना लूटने की भी खबर है। इस वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई है, किन्तु फिलहाल लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारा बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। बैंक लूट की इस वारदात से पुलिस प्रशासन काफी चिंतित है।

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार द्वारा बताया गया कि, लूट की वारदात एक्सिस बैंक में हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब बदमाशों ने बैंक में धावा बोलकर सभी कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंधक बना लिया। सभी कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने हथियारों की नोक पर अलमारी में रखे लाखों रुपये लूटकर वहाँ से फरार हो गए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here