कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेताओं का BJP जॉइन करने का सिलसिला जारी है। मीडिया सूत्रों समिली जानकारी के अनुसार, आज 17 नेताओं ने BJP जॉइन की। इन्हें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने BJP जॉइन करवाई। कांग्रेस से पिछले विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे डॉ शिवचरण कुशवाह, कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह बोहरा, कांग्रेस नेता विवेक सिंह बोहरा, माकपा से पूर्व विधायक रहे पवन दुग्गल उनकी पत्नी रानी दुग्गल, विष्णु भांभू, बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके लल्लूराम बैरवा, रिंकी वर्मा, पूर्व सांसद धन सिंह रावत ने आज BJP जॉइन की है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, राजस्थान BJP के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहितकारी नीतियों एवं BJP की विचारधारा से प्रभावित होकर आज तमाम अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरकारी अधिकारियों ने आज जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। BJP राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।” इस मौके पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, “आज कांग्रेस की हालत डूबती हुई नांव की तरह हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आमजन और दूसरे दलों के नेताओं का BJP में विश्वास बढ़ता जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें