राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा का VRS मंजूर, उत्कल रंजन साहू को मिला अतिरिक्त प्रभार

0
71
राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा का VRS मंजूर, उत्कल रंजन साहू को मिला अतिरिक्त प्रभार
Image Source : indiatv.in

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा का वीआरएस मंजूर कर लिया गया है। उनकी जगह पर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं। उमेश मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों के चलते वीआरएस के लिए आवेदन किया था। मीडिया सूत्रों के अनुसार, उत्कल रंजन साहू फिलहाल डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। वहीं वसुंधरा सरकार में इंटेलिजेंस का चार्ज उत्कल रंजन साहू के पास ही था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश मिश्रा को 27 अक्टूबर 2022 को राजस्थान का डीजीपी बनाया गया है। उनका कार्यकाल अभी समाप्त भी नहीं हुआ था। उमेश मिश्रा की सेवानिवृत्ति का नियमित समय 30 अप्रैल तक का था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार उनका कार्यकाल 3 नवम्बर 2024 तक था। इससे पहले ही उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था। वहीं राज्य सरकार ने उनका वीआरएस का आवेदन भी स्वीकार कर लिया है। डीजीपी उमेश कुमार ने वीआरएस के लिए आवेदन करते हुए अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। हालांकि इसको लेकर कई तरह के अन्य कयास भी लगाए जा रहे हैं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा था कि राज्य में सरकार बदलने के बाद अब पुलिस विभाग के मुखिया को भी बदला जा सकता था। ऐसे में सरकार द्वारा कोई कदम उठाया जाता उससे पहले ही उमेश कुमार ने अपने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया। वहीं अब नए डीजीपी की नियुक्ति तक उत्कल रंजन साहू डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। यह भी माना जा रहा है कि नए साल में ही नए डीजीपी की नियुक्ति की जाएगी, क्योंकि इस साल नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए समय नहीं बचा है। ऐसे में अब डीजीपी का सारा कार्य आईपीएस उत्कल रंजन साहू को ही करना होगा।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ब्यूरोक्रेसी पर बड़ा असर दिखने लगा है। मीडिया की माने तो गहलोत सरकार में पुलिस महानिदेशक बने उमेश मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया, जिसे सरकार ने तत्काल मंजूर कर लिया। उमेश मिश्रा का वीआरएस मंजूर होने के बाद राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया है। साहू वर्तमान में होमगार्ड डीजी हैं जिन्हें अब डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here