राजस्थान : मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी द्वारा ज्ञात हुआ है कि, जयपुर में मिनिएचर कलाकार कमलेश जांगिड़ चंदन की लकड़ी पर नक्काशी करते हैं। इस संदर्भ में मिनिएचर कलाकार कमलेश जांगिड़ ने बताया कि, उन्होंने चंदन की लकड़ी पर 1 करोड़ रुपए की मूर्ति बनाई। मीडिया के अनुसार उन्होंने बताया कि, मैं बचपन से ये काम करता आया हूं। मुझे 9 साल की उम्र में ज़िला अवार्ड, 10 साल की उम्र में राज्य अवार्ड और 21 साल की उम्र में राष्ट्रीय अवार्ड मिला। इस कला में मैं चौथी पीढ़ी का व्यक्ति हूं। हमारे परिवार को 11 राष्ट्रपति अवार्ड मिले हैं।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)