जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में बड़ा हादसा हो गया। यहां आग लगने से लाखों के गैजेट्स और रिसर्च स्कॉलर का काम भी जल गया। एमएनआइटी के भौतिक विभाग के तीसरे फ्लोर पर बने लैब में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। मीडिया की माने तो, आग इतनी तेजी से फैली की, इसमें भौतिक विभाग की लैब सहित आस-पास के कमरों तक पहुंच गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 50 लाख रुपए के उपकरण जल गए। लोड अनबैलेंस की वजह से एक लोड ज्यादा हीट कर रहा था। जैसे ही शॉर्ट सर्किट हुआ। पूरी वायरिंग में आग लगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें