धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड से आगे ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में बैठे दोनों युवक भाई थे और दोनों मुरैना मंडी में ट्रैक्टर ट्राली से आलू बेचने जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर घायल को इमरजेंसी में भर्ती कराया। दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें