राजस्थान : तेल फैक्ट्री में गैस से दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत की खबर

0
58

कोटा के रानपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक तेल फैक्ट्री में टैंक साफ करते समय गैस बनने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त मामला सोमवार (15 मई) कि शाम का है। घायलों को तलवंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

मीडिया सूत्रों की माने तो, कोटा के रणपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक तेल कारखाने में टैंक की सफाई के दौरान गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि रणपुर इलाके में शिव एडिबल फैक्ट्री है। इसमें टीपी टैंक में सोयाबीन सिल्ट भर दिया जाता है। जिसके तहत कुछ देर बाद सफाई होती है सोमवार को शाम करीब 4 बजे टीपी टैंक में गाद निकालने के लिए 5 मजदूर टैंक में उतरे, जिसमें चूना व अन्य रसायनों का इस्तेमाल होता है, संभवत: उससे गैस बनाई गई थी और दो मजदूरों की मौत हो गई।

Image Source : ABP News

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here