चूरू जिले के सरदार शहर में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। गांव भादासर के नजदीक दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सभी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर के गांव भादासर के नजदीक दो गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई।
मीडिया की माने तो, सड़क पर डिवाइडर और रोड लाइट न होने की वजह से ये हादसा हुआ। हादसे के समय दोनों कार में दस लोग सवार थे। हादसे के दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल जाते समय रास्त में दम तोड़ दिया। इसके अलावा बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें