झुंझुनूं पुलिस ने नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने झुंझुनूं जिले में एक ही दिन में चार अलग-अलग जगह नकली सोना गिरवी रखकर 25 लाख रुपये ठगे थे। झुंझुनूं के मुकुन्दगढ़ से 12 लाख, नवलगढ़ 5 लाख, नवलगढ़ के कारी ग्राम से 3 लाख, गुढ़ा के रघुनाथपुरा में नकली सोना रखकर 5 लाख रुपये की ठगी की थी। इससे पहले आरोपियों ने कोटा में भी 12 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, गैंग के सदस्यों ने राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के सिंगोली में भी नकली सोना रखकर तीन लाख रुपये ठगे थे। पकडे़ गए सभी आरोपी अलवर के हैं, जिसमें तीन सगे भाई भी शामिल हैं। आरोपी खुद का बडे़ लेवल पर ब्याज का धंधा बताकर ज्वैलर्स की दुकान से नकली सोना गिरवी रखकर रुपये ले जाते थे। पहले दुकानदार को विश्वास में लेते थे। उसके बाद बड़ी रकम उठा कर गायब हो जाते थे। आरोपियों ने 40 लाख रुपये की ठगी करना स्वीकारा है। एसपी श्याम सिंह सुंदर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें