मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि कि भू-रूपान्तरण के बाद पट्टे जारी करने के बाद जमीन का ले-आउट प्लान देने के लिए नगरपालिका आमेट के अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली 4 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग रहे हैं। रकम को लेकर उसे लगातार परेशान किया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि कि भू- रूपान्तरण के बाद पट्टे जारी करने के बाद जमीन का ले-आउट प्लान देने के लिए नगरपालिका आमेट के अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली 4 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग रहे हैं। रकम को लेकर उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान तलाशी में आरोपी अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली की जेब से 41 हजार 500 रुपये और उसकी निजी कार से भी 1 लाख की संदिग्ध राशि बरामद की गई है। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें