भरतपुर के नदबई में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर तनाव हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर के नदबई में बैलारा बाईपास चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बुधवार रात तनाव हो गया। शाम को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की मौजूदगी में भरतपुर में अफसरों की बैठक हुई थी। इसमें तय किया गया कि अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नदबई के बैलारा मोड़ पर ही स्थापित होगी, जबकि महाराजा सूरजमल जाट की प्रतिमा डहरा मोड़ पर नेशनल हाईवे के पास लगाई जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण में मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस बैठक के तुरंत बाद में माहौल बिगड़ने लगा। कुछ स्थानीय युवक बैलारा मोड़ पर सड़क के बीचों-बीच फ्यूल और टायर जलाने लग गए। जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। पुलिस प्रशासन की टीम ने आग बुझाई। दमकल को बुलाया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, राजस्थान के भरतपुर में मूर्तियों को लेकर सड़क पर ‘महाभारत’ छिड़ी है। बुधवार देर रात भरतपुर के नगरी क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए। यहां तक कि मामला शांत कराने पहुंची पुलिस को पत्थर खाने पड़े हैं। स्थिति को काबू करने के लिए Police को लाठी-डंडों के साथ आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। भरतपुर में पैदा हुआ ये विवाद महाराजा सूरतमल और डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को लेकर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें