झुंझुनू जिले में पहली बार हाथी के दांत की तस्करी करने का मामला सामने आया है। मीडिया की माने तो, पिलानी कस्बे से हाथी दांत की तस्करी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हाथी के दांत भी बरामद किए हैं। आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबर की कार भी जब्त की गई है। पिलानी पुलिस और डीएसपी की संयुक्त कार्रवाई में बरामद हाथी के दांत की मार्केट में कीमत 80 से 90 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, पुलिस अब गिरफ्त में आए हुए तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के झुंझुनूं जिले से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यहां पहली बार हाथी के दांत की तस्करी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से हाथी के 6 दांत बरामद हुए है। इनमें 3 बड़े और 3 छोटी हाथी के दांत है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की कार भी जब्त की है। हाथी के दांत की कीमत 80-90 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी पिलानी के रहने वाले बताए जा रहें है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। यह दांत कहा से लाए थे, किसको बेचने वाले थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें