राजस्‍थान : पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा का हुआ निधन, CM भजनलाल शर्मा ने जताया शो‍क

0
205

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का निधन हो गया। भाभड़ा ने 96 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ हरिशंकर भाभड़ा पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके चलते लगातार उनसे देश-प्रदेश के बड़े नेता मिलने पहुंच रहे थे। मीडिया की माने तो, भाभड़ा के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया। भाभड़ा के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है।

बता दें कि, हरिशंकर भाभड़ा 1978 से लेकर 1984 तक राज्यसभा सासंद रहे। चूरू जिले की रतनगढ़ सीट से तीन बार विधायक रहे। सबसे पहले 1985 में विधायक बने। दूसरी बार 1990 से 1992 और तीसरी बार 1993 से 1998 तक विधायक रहे। भाभड़ा 16 मार्च 1990 से 21 दिसंबर 1993 और 30 दिसंबर 1993 से 5 अक्टूबर 1994 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे। इसके बाद वे शेखावत सरकार में डिप्टी सीएम बने।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हरि शंकर जी भाभड़ा का निधन प्रदेश की अपूरणीय क्षति है। वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here