राजस्थान: पूर्व सरपंच के लिए UP से आया 9 करोड़ का नशा, 2 तस्कर गिरफ्तार

0
115

राजस्थान CID की टीम के सहयोग से बारां पुलिस ने 9 करोड की स्मैक बरामद की है। मीडिया की माने तो, ये स्मैक फतेहपुर टोल के पास झारखंड नंबर की एक कार से जब्त की गई है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। तस्करों ने ड्राइवर साइड के दोनों टायरों के बीच गुप्त स्थान बनाकर 3 किलो 600 ग्राम स्मैक छिपाई थी। ये स्मैक उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लाई गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान  CID की टीम ने 9 करोड़ का नशे का सामान पकड़ा। जो लखनऊ से तस्करी कर राजस्थान लाई गई, जो बारां में पकड़ी गई। नशे के इस सामान को कार के टायरों के बीच बने एक सीक्रेट बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में एक पूर्व सरपंच के लिए स्मैक की तस्करी करने की जानकारी दी है। ADG दिनेश एमएन ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से ड्रग्स की तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही है। CID क्राइम ब्रांच की टीम ने बारां सदर इलाके में नेशनल हाइवे-27 पर फतेहपुर टोल पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी से कुछ दूर पहले हाईवे से अलग खड़ी झारखंड नंबर की स्विफ्ट कार को पकड़ा। कार में सवार ड्राइवर इकबाल खान और उसके साथी भरत कुमार नागर को पकड़कर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ में बताया कि आगे लगी पुलिस नाकाबंदी को देखकर डर गए थे। कार सवार दोनों युवकों को घबराए देखकर बारीकी से सर्च किया गया। ड्राइवर साइड के दोनों गेट के नीचे पिछले वाले टायर के आगे पैनल कटा हुआ नजर आया। टायर खोलकर बॉक्स के अंदर चेक करने पर खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट मिले। पहले पैकेट में 1 किलो 820 ग्राम और दूसरे पैकेट में 1 किलो 800 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने दोनों तस्करों को अरेस्ट कर दोनों पैकेट में मिली 3 किलो 600 ग्राम स्मैक को जब्त किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here